टॉप न्यूज़
कुंड के महंत अवधेशानंद महाराज पहुंचे तखतगढ़ ।

सूरज कुंड महंत अवधेशानंद महाराज शुक्रवार साढे चार बजे तखतगढ़ पहुंचे उन्होंने तखतगढ़ चौहटा पर स्थित निर्माणाधीन ठाकूरजी मंदिर की शिल्पी का अवलोकन किया ।इस दौरान मंदिर कमेटी प्रतिनिधि मौजूद थे ।
नगर में शनिवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहुंचे महंत अवधेशानंद महाराज का नगरवासियों माला पहनाकर लिया आशीर्वाद लिया।
महंत ने दो साल पूर्व चातुर्मास करने से पुरानी यादों को समेटते हुए उमड़ा नगर वासियों का हुजूम
।