गिरादडा में एक लाख पौधरोपण लगेगे 11 लाख पेड ,विश्व मानचित्र पर उभरेगा पाली ,बडा आक्सजीन हब बनेगा* *पर्यावरण संरक्षण व सर्वद्वन के लिये बदलाव का बीडा आप स्वंय उठाये – सिक्किम राज्यपाल माथुर* *पाली में बनेगा आक्सीन जोन ,प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शर्मा भी पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रतिबद्व – राज्यसभा सांसद राठौड* *कैबिनेट मंत्री कुमावत व पर्यावरण राज्य मंत्री शर्मा ने भी की शिरकत
DBT NEWS पाली, 2 फरवरी /सिकिक्म राज्यपाल ओम प्रकाश प्रकाश माथुर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण फैला है और उससे जो हानिया हो रही है जो हमने कोरोना में देखा और पर्यावरण प्रदूषण से दुष्प्रभाव फैल रहे है उससे निजात के लिये सभी अपना प्रयास करते है लेकिन हम दूसरों के भरोसे ना रहकर इस बदलाव की शुरूआत हम सभी मिलकर करे और सभी ये निश्चय करें कि हम सब मिलकर एक पेड जरूर लगायेगें ।
सिकिक्म राज्यपाल माथुर आज रविवार को जिले के गिरादडा मोहनलाल सायरचन्द कवाड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन तो प्रयास करते ही है लेकिन जब तक जनजागरूकता व जनसहभागिता जब प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर से ना हो तो तब तक ये कार्य सफल नही हो सकता है इसके लिये शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति को करनी होगी। इस अवसर पर उन्होंने सिक्किम में पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं के बारे में बताया और नीति में बनाकर कुछ ऐसा करने का आहा्न किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राज्यसभा सांसद मदन राठौड ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान चलाया और कहा कि प्रदेश सरकार में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पौधारोपण के लिये वृक्षारोपण अभियान चलाया और करोडो पेड लगाये है ।उन्होने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण को लाभ प्राप्त होता है और ये पुण्य का कार्य है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी सम्बोधित किया और पर्यावरण प्रकृति को सरंक्षित करने के लिये पेड लगाने पर जोर दिया साथ ही इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र के साथ प्रदेश सरकार ने इसके लिये वृहद् अभियान चलाया है और प्रयास किया है कि पेड जिन्दा भी रहे उन्होंने कहा कि गिरादडा में जो पौधे कवाड ट्रस्ट द्वारा लगाये जा रहे है जो 7 लाख पौधे लगेगे उसका सरंक्षण पांच साल बाद सरकार सरंक्षण करेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सांसद पाली पुष्प जैन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह , पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख ने भी सम्बोधित करते हुये पौधारोपण करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में इससे पहले आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर कवाड चैरिटेबल ट्रस्ट के शांतिलाल कवाड व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने पौधारोपण का परिचय दिया और कहा कि यहां आगामी दिनों में 7 से 11 लाख पौधे लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी आर के नैययर ने भी पौधारोपण के फायदे बताये । पर्यावरण को होगा लाभ आक्सी हब बनेगा लगेगे 11 लाख पेड तापमान मे लगभग 10 डिगी्र की गिरावट होगी ।पाली विश्व के मानचित्र पर उभरेगा रिसर्च , पर्यावरण पर्यटन शिक्षा व रोजगार में भी होगी वृद्वि।
राज्यपाल माथुर , कैबिनेट मंत्री कुमावत , राज्यमंत्री शर्मा , सांसद राठौड व अन्य जनप्रतिनिधियो अधिकारियों ने किया पौधारोपण
इस अवसर पर राज्यपाल माथुर ,कैबिनेट मंत्री कुमावत , सांसद राठौड जिला कलक्टर एलएन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक चुनाराम , आयोजककर्ताओ आदि ने भी पौधारोपण किया।
पौधारोपण में अहम सहयोग देने वालो का किया सम्मान
इस अवसर पर राज्यपाल माथुर व अन्य अतिथियों ने पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी व इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिये विभिन्न लोगो को राज्यपाल ने सम्मानित किया।
राज्यपाल माथुर को दिया गार्ड ऑफ आनर
इससे पहले राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया और जिला कलक्टर मंत्री और एसपी जाट ने अगवानी कर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ,जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट , डीएफओ पी बाला मुरूगन , एडीएम भवानी सिंह , उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र राणावत , कवाड ट्रस्ट के पदाधिकारी , यूआईटी पूर्व अध्यक्ष संजय ओझा, सुनील भंडारी , नरेश ओझा, समेत अनेक जनप्रतिनिधिगण , अधिकारीगण ,गणमान्यजन , व आमजन मौजूद रहे।