टॉप न्यूज़
गौतमऋषि महादेव : मीणा समाज के आराध्य भूरिया मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

गौतमऋषि महादेव : मीणा समाज के आराध्य भूरिया मंदिर में उमड़े श्रद्धालु , गाई गौतम बाबा के भजनो की महिमा
पाली / जालोर / सिरोही | पश्चिमी राजस्थान के मीणा समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर दिनभर हजारो की संख्या में समाज के श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओ ने गौतम बाबा के दर्शन किए । शाम को भजन संध्या में एक से एक बढ़कर भूरिया बाबा की महिमा के भजन प्रस्तुत किए ।