टॉप न्यूज़
दिल्ली में भाजपा की जीत पर तखतगढ़ में मनाया जश्न
तखतगढ़ । दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने की खुशी में तखतगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार को शाम को पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा , पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भाजपा महामंत्री दिनेश कुमावत , राजेश कुमावत , पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के सैकडो कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप चौक प्रागंण में पटाखे मीठाईयां जलेबियां बांटी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी डांस किया और पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।