टॉप न्यूज़
ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय 29 वां वर्ष पूर्ण , स्थानीय केन्द्र में सोमवार को होगा शिव झंडा कार्यक्रम

DBT News तखतगढ़ ।ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय 29वां वर्ष पूर्ण करके 30वें वर्ष में प्रवेश करेगी उस उपलक्ष में सैनिक कॉलोनी स्थित ब्रह्मकुमारीज केन्द्र में सोमवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विशेष परमात्मा शिव झंडा का आयोजित होगा । कार्यक्रम विशेष मेहमान थाना अधिकारी प्रवीण कुमार होंगे । वरिष्ठ राज्यों की ब्रह्मा कुमार मोहन भाई , वरिष्ठ राज्यों की ब्रह्मा कुमार जगदीश भाई , वरिष्ठ राज योगी ब्रह्मा कुमार सचंद्र भाई , राजयोगिनी , ब्रह्मा कुमारी रंजू दीदी ठाकुर मंदिर के पदाधिकारियो सहित परिक्षेत्र के गांव से भाई बहन उपस्थित रहेंगे । यह जानकारी स्थानीय ब्रह्म कुमारीज भावना बहिन ने दी ।