बलाना : गुडिया गांव को सुमेरपुर पंचायत समिति वार्ड 14 से वार्ड 4 में सम्मिलित करने की मांग :ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर के नाम SDM सुमेरपुर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपा

DBT NEWS तखतगढ़ | गुडिया गांव को पंचायत समिति वार्ड 14 से वार्ड 4 में शामिल करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियो व सैकडो ग्रामीणो ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सुमेरपुर SDM को सौपा है । जिला कलेक्टर के नाम सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी को सौपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत बलाना पंचायत समिति ग्राम बलाना गुडिया के वार्ड 9 तथा 10 विधानसभा भाग संख्या 212 को पंचायत समिति सदस्य वार्ड 14 से वार्ड संख्या 4 में सम्मिलित करने के लिए पूर्व में भी अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए लेकिन इसका वार्डो का समायोजन नही हुआ । शुक्रवार को ग्रामीणो व जन प्रतिनिधियो ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बताया कि ग्रामवासी गुडिया बलाना ग्राम पंचायत बलाना वार्ड संख्या 9व 10को वार्ड पंचायत समिति सदस्य के वार्ड 14 में सम्मिलित है जो ग्राम पंचायत दुजाना लगती जो हमारे गांव से 7 किमी दूर है।इस कारण लोगो के कार्यो में अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है ।
वही लोगो के पंचायत समिति सदस्य का कोई काम होता है तो गांव से 7 किलोमीटर दूर दुजाना जाना पड़ता है जो गरीब लोगो को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है ज्ञापन मै बताया कि दुजाना की जनसंख्या भी 5000 से ज्यादा है इस कारण हमारे वार्ड दुजाना में रखना अनुचित हैं।
ग्राम पंचायत बलाना के कुल वार्ड 11 है उसमे से कुल 9 वार्ड पंचायत समिति सदस्य वार्ड 4 में सम्मिलित है एवं कुल 2 वार्ड 9 तथा 10 पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 में दर्ज हैयह अनुचित है हमारे पंचायत समिति वार्ड संख्या 4 किमी होने पर भी हमारे वार्ड अन्यत्र वार्ड सं. 14 में सम्मिलित है।जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणो ने ज्ञापन में बताया है कि हमारे ग्राम पंचायत बलाना के वार्ड 9 तथा 10 विधानसभा सुमेरपुर भाग संख्या 212 के कुल 765 मतदाता है उन्हें पंचायत समिति सुमेरपुर वार्ड 4 में दर्ज कराने की मांग की है ।