बलाना गांव में वीर बाबसी ( मामाजी ) प्राण प्रतिष्ठा आयोजित : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भा. रा मजदूर कांग्रेस (इंटेक ) शैतानसिंह सोलंकी ने की महाआरती

DBT NEWS तखतगढ़ । बलाना गांव कि धन्यधरा पर संतो के सानिध्य में वीर बावसी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष अखिल रा. मजदूर कांग्रेस ( इंटेक ) शैतानसिहं सोलंकी रके मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा व महाआरती मुख्य अतिथि शैतानसिह सोलंकी ने पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार के हुआ I आयोजन में मामाजी भोपाजी अमृत सुथार , मेला आयोजक मुलसिहं बलाना ने मुख्य अतिथि शैतानसिह का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे बलाना सहित आस – पास के हजारो कि संख्या मे अनुयायियो व श्रद्धालुओ ने उपस्थिति दी | पूर्व संध्या पर भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरीशंकर मेवाड़ा , बलाना पूर्व उप सरपंच व पंचायत समिति के सदस्य कुन्दनसिह राठौड़ बलाना सरपंच शम्भूराम मीणा , जवाई नहर संगम अध्यक्ष भीमसिंह राठौड़ , मनोहरसिह पंवार , नगाराम प्रजापत, दौलाराम मीणा कोटवाल, लक्ष्मण मेघवाल, मोहनलाल मीणा , गोपाल सुथार, हिम्मतमल सुथार सहित काफी तदाद में ग्रामीण उपस्थित रहे ।