भाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर तखतगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी..

DBT NEWS तखतगढ़ । दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने की खुशी में तखतगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार को शाम को पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा , पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भाजपा महामंत्री दिनेश कुमावत , राजेश कुमावत , पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के सैकडो कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप चौक प्रागंण में पटाखे मीठाई बांटकर खुशी जाहिर की । भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिदांबाद के नारे लगाए वही कार्यकर्ताओ ने जश्न में भी डांस किया । इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा , नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , भाजपा महामंत्री दिनेश कुमावत पार्षद रमेश सोलंकी , लक्ष्मण घांची , शर्मिला कुमारी , सुरेश सोलंकी पूर्व पार्षद महेश रावल , शेषमल कुमावत भाजपा बुथ अध्यक्ष रमेश माली भैराराम मीणा मुकेश सुथार सालुडाराम देवासी , रामसिंह कांबावत हरीश सोनी , खेताराम सुथार भबुतमल सुथार सहित नगर मंडल भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे । इसी प्रकार बलाना गांव में पूर्व उप सरपंच व पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह राठौड़ सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिल्ली में भाजपा जीत का पटाखें फोडकर जश्न मनाया गया ।