तखतगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में पालिका सभागार में हुई बैठक

तखतगढ़ । गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक तखतगढ़ पालिका सभागार में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत की अध्यक्षता में व उपाध्यक्ष मनोज नामा , अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी की उपस्थिति में हुई । बैठक में नगर के संचालित राजकीय एवं निजी विद्यालयो के संस्था प्रधानो , प्रतिनिधियो ने भाग लिया । समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, बिजली,व्यवस्था सहित सीनीयर हायर सैकण्डरी विद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित करने के लिए भेजे जाने वाले नाम संस्था प्रधान अधिकारी अपने स्तर से पुख्ता जांच करने के पश्चात् ही सम्मान योग्य 1 का नाम भिजवाएं। बैठक में रायशुमारी कर परेड रिहर्सल आदि के संबंध में आवश्यक बिन्दुओ पर चर्चा हुई । समारोह में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को मिठाई वितरण व्यवस्था के लिए नगर पालिका की ओर होगी । इस दौरान गर्ल्स विद्यालय प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह तंवर ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व होने वाली सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।पूर्व संध्या पर कार्यक्रम रखना या नही इस बिन्दु पर आवश्यक विचार विमर्श के बाद तय करने पर चर्चा हुई ।