टॉप न्यूज़
तखतगढ़ के न्यू मिशन क्लासेज झंडा फहराया

DBT NEWS तखतगढ़- 26 जनवरी 2025 रविवार को शहर के जैन मंदिर गली में स्थित न्यू मिशन क्लासेस में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा झंडा फैहराया गया। इस मौके कई कार्यक्रम हुए संचालक करण सोलंकी ने क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दी। इस मौके न्यू मिशन क्लास के शिक्षक जितेंद्र नामा करण सोलंकी धर्मपाल दीपक माली समीर हसन सोहनलाल मोनिका पूजा किरण एवं पुरस्कार भामाशाह चेतन मोबारसा मिष्ठान वितरण गीताबेन और छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।