टॉप न्यूज़
तखतगढ़ के महावीर बस्ती में संचालित बाबा रामदेव फ्री कोचिंग सेन्टर में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे के महावीर बस्ती में संचालित श्री बाबा रामदेव फ्री कोचिंग सेंटर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम आमंत्रण अतिथियो की मौजूदगी में कोचिंग सेन्टर विद्याअर्जन करने वाले नन्हे मुन्नो ने कलाकारो ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी जा रही है । गौरतलब रहे कि समाज के शिक्षाविदो के मार्गदर्शन पर आयोजित बैठक में सित 2023 में मामाजी गली व फरवरी 2024 में महावीर बस्ती कच्ची बस्ती में युवाओ मिलकर अम्बेडकर निः शुल्क कोचिंग सेन्टर की स्थापना की वर्तमान में प्रतिदिन कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियो को शाम 4 बजे से 7 बजे तक 3 घंटे रोजाना निः शुल्क कोचिंग दी जा रही है ।