टॉप न्यूज़
ठाकुरजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 10 फरवरी को , तैयारियो को दिया जा रहा है अंतिम रूप , शुक्रवार को शुभबेला में भूमिपूजन व भोजनशाला भट्टी पूजन हुआ

DBT NEWS तखतगढ़ । कस्बे के जवाहर चौक स्थित ठाकुरजी ( चारभुजा ) मंदिर के जीर्णोद्वार के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारिया जोरो पर चल रही है । 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर के मुख्य बाजार को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है । मंदिर समिति प्रतिनिधि व नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल प्रतिष्ठा की पत्रिका वितरण का कार्य तेज कर दिया है । इधर विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि घर-घर आमंत्रण पत्रिका एव तोरण द्वार वितरण का कार्य भी तेज कर दिया है , समाज के चौवटियो को जिम्मेदारी दी गई है । शुक्रवार को शुभ बेला में पंडितो के मंत्रोच्चार के साथ श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर बगीची प्रांगण में भोजन शाला के भूमि पूजन के साथ भट्टी का मुहूर्त किया गया।