टॉप न्यूज़
तेज सर्दी का दौर जारी

DBT NEWS तखतगढ़ । शहर में सोमवार सुबह के समय तेज सर्दी के चलते लोगों की आवाजाही कम ही देखने को मिली। आवश्यक कार्य से निकले शहरवासी और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शहर के मुख्य चौराहा रोड , महाराणा प्रताप चौक , पुराना बस स्टेण्ड ,हॉस्पिटल के आस-पास बनी कई चाय की थड़ियों पर लोग चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापकर सर्दी से राहत का जतन करते दिखे।