राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बुरी में भाग लेने हेतु स्काउट एवं गाइड दल तमिलनाडु रवाना।

DBT NEWS Rajasthan
तखतगढ़ । स्थानीय श्री अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ से बीस सदस्य वाला स्काउट एवं गाइड दल गुरुवार को स्पेशल ट्रेन द्वारा जयपुर से त्रिचि तमिलनाडु में आयोजित होने वाली डायमंड जुबली राष्ट्रीय जम्बुरी में भाग लेने हेतु रवाना हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने बताया कि स्थानीय संघ साण्डेराव के तहत स्काउट ट्रूप के आठ सदस्य व गाइड कंपनी के दस सदस्य स्काउटर प्रताप राम गहलोत एवं गाइडर हंस कंवर के नेतृत्व में 22 से 24 दिसंबर तक जयपुर के स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर गुरुवार शाम जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा रवाना हुए। यह दल 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिचि के सिपकाट ओद्यौगिक मैदान पर आयोजित होने वाली जंबुरी में भाग लेंगे। ये छात्र विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान के लोक नृत्य, खान-पान, मांडना, कलाकृतियां, पहनावा व संस्कृति को पुरे भारत व विदेशी स्काउट्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अभय नोबल्स स्कूल तख्तगढ के इन स्काउट्स व गाइड्स की बहुमुखी प्रतिभा के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर स्थानीय संघ साण्डेराव के अध्यक्ष प्रताप राम,सचिव हस्तीमल प्रधानाचार्य बालिका स्कूल तख्तगढ गजेन्द्र सिंह तंवर ने बधाई दी है।
्