किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर व आहोर का स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ

तखतगढ़ । निकटवर्ती पावा गांव में सोमवार को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर व आहोर का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ । किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी इस समारोह में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री का स्वागत प्रकाशसिंह के द्वारा माला व साफा पहनाकर किया गया। किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी ने गांवों में कच्चा खालिया को पक्का करवाने की मंत्री जोराराम कुमावत अवगत करवाया। समाजसेवी प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद ग्रामीणो को कंबल वितरित की । इस मौके कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिहं गलथनी, घनश्याम राजपुरोहित बसंत, पावा सरपंच करूणा राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार, सीओ सुमेरपुर जितेन्द्रसिंह, हनुमान भाटी किसान नेता कोसेलाव,पंचायत समिति सदस्य एवं बलाना पूर्व उपसरपंच कुंदनसिंह राठौड़ , महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमलता , नारायण सिंह पुनाडिया, भंवर सिंह कंवला, भरत कुमार अग्रवाल पाली, पूर्व उप सरपंच बाबूलाल माली, अनिल पुरी, चम्पालाल चौहान ओर बड़ी तादाद में महिलाएं व ग्रामीण इस मौके उपस्थित रहे।