किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में पावा में स्नेह मिलन व स्वागत समारोह आयोजित

DBT NEWS तखतगढ़ | किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में पावा में स्नेह मिलन व स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।आयोज्य स्नेह मिलन व स्वागत समारोह कार्यक्रम. में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत , आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने शिरकत की । समिति अध्यक्ष जयेंद्रसिंह गलथनी , बसंत ट्रस्ट मंडल के धनश्याम सिंह राजपुरोहित , प्रकाशसिंह उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार , तखतगढ़ थानाधिकारी प्रवीणकुमार समेत समिति की किसान पदाधिकारी की उपस्थिती में आयोजको की ओर से अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । , कार्यक्रम में जरूरतमंद ग्रामीणो को कैबीनेट मंत्री , आहोर विधायक व समिति अध्यक्ष के हाथों से कंबल बाटी गई । मंत्री जोराराम कुमावत को सौंपा ज्ञापन
चिकित्सा विभाग में अस्थाई तौर पर लगे 10 साल से अपनी सेवाएं दे रहे है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में अनुभव के बोनस अंक के आधार पर भर्ती निकलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया |सौपे ज्ञापन के मौके रमेश कुमार, दिनेशकुमार, नारायण लाल, चंपालाल, सुरेश कुमार कालू बाई आदि मौजूद रहे।