*जिले के 11 स्थानों पर आयोजित होंगे मोबाईल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, पहला कैंप 3 फरवरी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहट में* 19 फरवरी को सा० स्वा. केन्द्र तखतगढ़ में आयोजित किया जाएगा
DBT News पाली, 31 जनवरी 2025/
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के अंतर्गत फरवरी माह में जिले के 11 स्थानों पर मोबाईल कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सामान्य कैंसर, जिसमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रिवा कैंसर, ओरल कैंसर, फेफडे़ का कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी एवं स्क्रीनिंग टेस्ट में पाॅजिटीव पाए जाने पर रोगियों को उच्च उपचार के लिए जोधपुर के मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में संबंधित विभागों के लिए रैफर कर उपचार किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कैंसर की पहचान व जल्द निदान के लिए प्राप्त मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन जोधपुर मेडिकल काॅलेज से पाली जिले में कैपों के लिए भिजवाई जा रही है। जिले में 11 स्थानों पर आयोजित होने वाले कैंपों के लिए जोधपुर से विशेषज्ञ चिकित्सको की ड्यूटी जोधपुर मेडिकल कॉलेज से लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि शिविरों के तहत 3 फरवरी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहट में, 5 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद में, 7 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंदोज में, 10 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी में, 12 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाडोल में, 14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडेराव में, 17 फरवरी को उप जिला अस्पताल सुमेरपुर में, 19 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ में, 21 फरवरी को जिला अस्पताल सोजत में, 24 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडावल नगर में तथा 27 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में सामान्य कैंसर, जिसमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रिवा कैंसर, ओरल कैंसर, फेफडे़ का कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगा एवं संभावित रोगियों को स्क्रीनिंग टेस्ट में पाॅजिटीव पाए जाने पर रोग के आगे निदान एवं उपचार के लिए जोधपुर के एमडीएम, उम्मेद व एमजीएच अस्पताल के संबंधित विभागों के लिए रैफर किया जाएगा। शिविरों में कैंसर के बचाव एवं उपचार के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।