गोगरा में ग्रामीणो ने किया मछली पालन ठेके का विरोध

तखतगढ़ । निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोगरा में स्थित गांवाई तालाब में मछली पालन ठेके का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन को ठेका निरस्त की मांग की ।ग्रामीणो ने मछली पालन से मवेशियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का हवाला देते हुए भविष्य में किसी को भी ठेका नहीं देने की मांग की।
मछली ठेका लेने वाला ठेकेदार ज्यो ही संसाधन सहित गोगरा गांव पहुंचा ग्रामीण चौपाल , ग्राम पंचायत पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से पंचायत प्रशासन ने तालाब में मछली पालन का ठेका दिया ग्रामीणो को गहरा आघात पहुंचा है किसी ग्रामीण ने गलती से तालाब मछली देखते पकड़ते भी विवाद हो चुका है।और ग्रामीण को पाबंद किया जा चुका है यह मामला ग्राम पंचायत के ध्यान में होने के उपरांत भी पंचायत ने ठेका जारी किया वह गलत है इससे ग्रामीणो में रोष है । रविवार राजकीय अवकाश के दिन ठेकेदार टीम के साथ संसाधन लेकर गोगरा गांवाई तालाब के पास पहुंचे तो ग्रामीणो ने विरोध जताया । इधर सूचना पर मामला पुलिस प्रशासन तक भी पहुंचा। ग्रामीणों का आरोप है कि मछलीपालन के लिए संबंधित ठेकेदार की ओर से संसाधन लेकर मछली पकडने से ग्रामीणो ने विरोध जताया ग्रामीणो ने तर्क दिया कि मवेशियों के इस पानी पीने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा ।
साथ ही उन्होंने बताया कि ठेकेदार की ओर से ग्रामीणों को पाबंद जायेगा जो गलत है । इस पर ग्राम पंचायत वीडीओ भगवतसिंह राठौड़ का कहना है कि पंचायत की ओर से इस बार ठेका का ग्रामीणो के विरोध के बाद ठेका निरस्त किया है । ग्राम पंचायत किसी अन्य को आगामी अवधि के लिए ऐसा कोई टेंडर जारी न करेगी ।
मालूम हो कि गोगरा पंचायत ने राजपुरा व गोगरा गांवाई तालाब की चादर चलने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन ने मछली पालन का ठेका दूदनी निवासी को जारी किया था। विरोध जताने के बाद ठेका निरस्त की बात ग्राम पंचायत प्रशासन ने की है ।
इनका कहना है
ग्रामीणों का आरोप निराधार है। ग्राम पंचायत ने शर्तो के तहत ग्राम पंचायत में प्रस्ताव के बाद ही टेंडर जारी हुआ।तालाब ग्राम पंचायत के अधीन है इसमें कोई अलग विभाग नही है । ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेका धारक को पाबंद किया है |
_ भगवतसिंह राठौड़
<span;>- वी डी यो ग्राम पंचायत गोगरा पंचायत समिति सुमेरपुर
ग्राम पंचायत ने जब टेंडर जारी किया ठेका कुछ अवधि के लिए दिया गया था | ग्रामीणो के विरोध के बाद ठेका निरस्त किया गया है।
_ भंवरलाल मेघवाल
सरपंच ग्राम पंचायत गोगरा पं समिति सुमेरपुर