बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले रणुजा काठियावाड़ी होटल सिरोही में 76 वे गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन कार्यक्रम किया गया।*

DBT News पाली । बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिय की मौजदूगी में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को शाम 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक काठियावाड़ी होटल में मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेशराय सापेला अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही, अतिविशिष्ट अतिथि पी डी धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, कार्यक्रम के उद्घाटन हंसमुख कुमार चौहान प्रधान पंचायत समिति सिरोही, कार्यक्रम की अध्यक्षता , मोहनलाल डांगी नायब तहसीलदार पूर्व अध्यक्ष बामसेफ एवं अध्यक्ष रेवेन्यू एम्पलाइज अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान, चेतनराम रीजनल मैनेजर रीको सिरोही के सानिध्य में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को फूल माला पुष्प अर्पित करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत तोलाराम फाचरिया ने शब्दों द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य और स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में प्रधान पंचायत समिति सिरोही हंसमुख चौहान ने कहा कि समाज को शिक्षित होने और संगठित होने की बात कही, शिक्षा के बिना समाज का उत्थान नहीं होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी डी धानिया ने शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही और संगठित होकर सामाजिक उत्थान की बात बोली।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सपोला ने विषय पर फोकस किया विषय रखा गया था प्रतिनिधित्व लोकतंत्र का प्राण है, प्रतिनिधित्व विहीन समाज मृतप्राय है। ये समाज मृतप्राय बना रहे इसके लिए सरकारी उपक्रमों का निजीकरण संविदाकरण किया जा रहा है। इसलिए जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी देने के लिए देश में जाति जनगणना अनिवार्य है पर जानकारी दी।
सुरेश कुमार नोगिया ने शासक वर्ग द्वारा संविधान को नजर अंदाज कर के शोषित समाज को और शोषित करने का षड्यंत किया जा रहा है इसलिए सरकारी उपक्रमों तेजी से निजीकरण संविदाकरण किया जा रहा है।
एडवोकेट सुन्दर लाल मोसलपुरिया ने कहा कि सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक गैरबराबरी के कारण संविधान लागू होने के 76 वर्ष बीत जाने पर भी देश में समता मूलक राष्ट्र तथा मूलक समाज का निर्माण नहीं हो पाया है।
देश के सर्वागिण विकास को बढ़ावा देने के लिए संविधान का पूरी तरह इमानदारी से लागू करने की बात कही।
नायब तहसीदार मोहनलाल डांगी ने समाज को दोस्त और दुश्मन को पहचाने की बात कही है जो मूलनिवासी बहुजन समाज के संविधानिक अधिकारों का विरोध करते हैं और आज भी उत्पीड़न करते हैं वो समाज के दुश्मन हैं।
संगठित होकर अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा करने की बात कही।
मंच संचालन मान्य डॉ विजय कुमार जनापुर ने किया।
तोलाराम फाचरिया राजस्थान प्रदेश महासचिव बामसेफ, संजय कुमार नारोलिया जिला अध्यक्ष बामसेफ सिरोही ने अतिथियों की अगवानी की और कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था का जिम्मा उठाया।
कार्यक्रम में एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया, तोलाराम फाचरिया, सुरेश कुमार नोगिया, माधोसिंह देवड़ा, अध्यक्ष कपड़ा व्यापारमंडल सिरोही, संजय कुमार नारोलिया जिला अध्यक्ष बामसेफ, मनोज चौहान ,राजेश सागर ,फुलाराम जोगसन ,छगनलाल, भरत कुमार प्रजापत, बाबूलाल सापेला, भीमाराम, निखिल परमार,मुकेश कुमार वाल्मीकि, खेताराम, मंछाराम मडिया, हेमराज रेगर, अशोक कवासरा, गौरव मोसलपुरिया ,बंटी भाई, कुंभाराम पन्नू, पूराराम परमार, चएवं मातृशक्ति त्रिजा देवी, रजनी नारोलिया, मंजू लता मोसलपुरिया, कलावती नोगिया, रूपा देवी, निर्मला, सहित 80 लोगों की मौजूदगी
रही।