Uncategorized
76 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया – कन्या महाविद्यालय में नोडल अधिकारी ने किया ध्वजारोहण

DBT NEWS तखतगढ़ । तखतगढ़ में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । मुख्य समारोह राजकीय संघवी केशरी उ. मा विद्यालय प्रागंण में नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी थाना अधिकारी प्रवीणकुमार , प्राचार्य सुरेशकुमार मीणा ने ध्वजारोहण किया । इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय तखतगढ़ में 76 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्रोफेसर राजकिशन बलाना ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर सहायक प्रशानिक अधिकारी मेहताब सिंह , सहायक प्रोफेसर राजकिशन बलाना, डॉ दिलीप कुमार , डॉ प्रियांशु , ऑपरेटर मांगीलाल , सहायक कर्मचारी श्रवण रावल सहित छात्राए उपस्थित थी।plz