टॉप न्यूज़

तखतगढ़ नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक 18 नवम्बर को आयोजित , 16 बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर लिए जायेगा निर्णय

तखतगढ़ नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक 18 नवम्बर को आयोजित , 16 बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर लिए जायेगा निर्णयतखतगढ़ l 16 बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर निर्णय लेने को लेकर तखतगढ़ नगर पालिका मंडल की साधारण बैठक 18 नवम्बर को पालिका सभागार में दोपहर 3 बजे पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी की उपस्थिति में होगी |
प्रस्तावित बैठक में नगर में विभिन्न बिखरे भूखण्डों की नीलामी , शहर के परकोट का निर्धारण एवं सीमा क्षेत्र पर विचार विमर्श, नगर पालिका क्षेत्र में बिखरे भूखंडो के निलामी की स्वीकृती , एवं खांचा भूमि पत्रावलियों पर विचार विमर्श, भूमि आवंटन पत्रावलियो पर विचार विमर्श , समस्त स्वीकृत कॉलोनियो में आरक्षित भूमि की तारबंदी , चारदीवारी निर्माण की स्वीकृती , शहर के सौदर्यकरण एवं विकास कार्यो की स्वीकृती के विचार विमर्श सहित 16 बिन्दुओ पर चर्चा होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!