टॉप न्यूज़
तखतगढ़ नगर पालिका की बैठक के पूर्व कुछ पार्षदो ने धरने का रास्ता चुना , जमीन निलामी को लेकर दिया जा रहा है धरना
तखतगढ़ । स्थानीय नगरपालिका की साधारण सभा से बिन्दु संख्या 2 सहित पूर्व जमीन निलामी के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार दोपहर 12 बजे धरने पर बैठे चार पार्षद।ज्ञातव्य रहे कि सोमवार
दोपहर 3बजे नगरपालिका सभागार में अध्यक्ष ललित रांकावत की अध्यक्षता में होगी साधारण सभा की बैठक है प्रस्तावित
जमीन निलामी के प्रस्ताव के विरोध में नेता प्रतिपक्ष अन्नराज, पार्षद व पूर्व पालिका अध्यक्ष अंबादेवी रावल,सूरज वाल्मीकि, विक्रम खटीक नगर पालिका के मुख्य द्वार पर बैठे धरने पर आकर बैठक गए इस दौरान नारेबाजी भी कर रहे है ।
पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जमाई जाजम पर कुछ पार्षद की आवाजाही जारी है ।