सोशल मीडिया पर चलाई मुहिम हुई से खरीदी मोक्ष वाहिनी का किया लोकार्पण कर चाबी मोक्ष धाम प्रतिनिधियो को सौपी
तखतगढ- स्थानीय कस्बे के के सजग नागरिको ने सोशल मीडिया समुह से जुटाई राशि से नगर के सर्वधर्म के लिए खरीदी मोक्ष वाहिनी का रविवार को रामदेव गली में नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत सहित व्यापार संघ व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में पंडित निर्मल शास्त्री के मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया । मोक्ष वाहिनी की चाबी मोक्ष धाम के प्रतिनिधियो को सपूर्द की । ज्ञातव्य रहे नगर दिन ब दिन विस्तारित होता जा रहा है विभिन्न कॉलोनियो के निवासियो को मोक्षधाम तक शव दो से तीन किलोमीटर दूर तक कंधो पर ले जाना पडता था, साथ ही सडको पर दुर्घटनाए घटित होने पर दूर्घटना में जान गंवाने वालो के लिए वाहन नही मिलने पर शोकग्रस्त परिवार को परेशानियो का सामना करना पडता था। इससे व्यथित होकर सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल मीना, जोगसिह , लालाराम चौधरी देवाराम मीणा ने मिलकर सोशल मीडिया पर जनसरोकार से जुडी मुहिम चलाई कि मोक्ष वाहिनी के लिए अपनी इच्छानुसार राशि की घोषणा करे इस पहल की |
यह मुहिम सोशल मीडिया के मार्फ़त देश के अलग-अलग प्रदेशो में निवास कर रहे प्रवासी नगरवासियो को जानकारी में आई और अपनी इच्छानुसार घोषणा की | लाखो रुपये सोशल मीडिया के मार्फ़त घोषित होते गये आगे से आगे कारवा बढता ही गया। और तखतगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा , पंकज परिहार आगे आए | वर्ष 2019-20 में तखतगढ नगर के स्थानीय सोशल मीडिया पर चली थी। जिसमे कुछ बाधाए भी आई लेकिन नेक कार्य के लिए चलाई मुहिम आखिर मूर्त रुप ले ही लिया।आखिरकार खरीदे मोक्ष वाहिनी का लोकार्पण रविवार को मुख्य बाजार के रामदेव जी गली मुहाने पर तखतगढ व्यापार संघ सहित सोशल मीडिया प्रभारियो की मौजूदगी में शाम 3 बजे नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने विधिवत् पूजा अर्चना कर किया गया ।