शनिवार 23एवं रविवार 24 नवम्बर को न्यास कार्यालय रहेगा खुला
श्री कृष्णा नगर आवासीय योजना आमजन में है योजना को लेकर उत्साह
DBT NEWS पाली, 22 नवम्बर। जनहित में सर्मिपत नगर विकास न्यास, पाली द्वारा आम जनता को रियायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिये ‘‘श्री कृष्णा नगर आवासीय योजना‘‘ की लॉटरी के लिए आवेदन प्राप्त होने प्रारम्भ हो गये है।
यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना ने बताया कि आम जनता में लॉटरी को लेकर अतिउत्साह है एवं नगर विकास न्यास में प्रतिदिन आमजन पुछताछ के लिए आ रहे। आमजन की सुविधा के लिए शनिवार एवं रविवार दिनांक 23 एवं 24 नवम्बर को यूआईटी कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS 29, अल्प आय वर्ग LIG-204 एवं मध्यम आय वर्ग जिनकी आय MIG-24 कुल 257 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना में आवेदन पत्र विक्रय किये जाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। आवेदन पुस्तिका नगर विकास न्यास, पाली की वेबसाइट https://lsg.rajasthan.gov.in/uitpali, नगर विकास न्यास, पाली के कार्यालय एवं पाली जिले की समस्त ICICI BANK की शाखाओं से प्राप्त की जा सकती है।