राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने हेतु बाल वैज्ञानिक भीलवाड़ा रवाना
तखतगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उदयपुर के दिशा-निर्देशों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु स्थानीय श्री अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ के पांच बाल वैज्ञानिक मार्गदर्शक शिक्षक भावेश सुथार एवं भाविक चांदोरा के नेतृत्व में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडल भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले विज्ञान मेले में भाग लेने हेतु रविवार को रवाना हुए।जो सोमवार 18.11.2024 से 20.11.24 तक विज्ञान प्रदर्शनी में अपने प्रादर्श प्रस्तुत करेंगे।
संस्था के प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने बताया कि पाली जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र कृष्ण सुथार गणितीय सोच सीनियर वर्ग, छात्रा चेतना माली ने लेंड स्लाइडिंग एवं बाढ़ डिटेक्शन यंत्र सीनियर वर्ग, दक्ष सोनी ने आर्मी केम्प की सुरक्षा जुनियर वर्ग, विपुल मीना ने प्राकृतिक खेती जुनियर वर्ग व करूण सुथार दिव्यांग लोगों हेतु विशेष छड़ी की प्रस्तुति प्रदर्शनी में करेंगे। पाली जिले से सर्वाधिक पांच छात्र एक ही विद्यालय अभय स्कूल तख्तगढ से भाग ले रहे हैं। ज्ञातव्य रहे कि पिछले आठ वर्षों से लगातार स्थानीय विद्यालय के छात्र राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में अव्वल रहते आए हैं।