टॉप न्यूज़

पाली में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन

DBT NEWS पाली, 30 नवम्बर। जिला कलक्टर एल एन मंत्री के निर्देशानुसार जिले में “विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन “विमुक्त जनजातिय मुक्ति दिवस” 15 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जेपी अरोड़ा ने बताया कि शिविरों में घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निशुल्क आवास, भूमि आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व पालनहार आदि से संबंधित कार्य एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविर प्रत्येक पंचायत समिति तथा नगर निगम / नगर पालिका व नगर परिषद में आवश्यकतानुसार ग्राम पंचायतों व शहरी वार्डो के क्लस्टर बना कर आयोजित किये जा रहे है। शिविर ग्रामीण क्षेत्र मे 76 स्थानों पर तथा शहरी निकायों में 50 स्थानो पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपखण्ड सोजत में 12 बाली में 13, देसूरी में 6, रोहट में 12, सुमेरपुर में 09, रानी में 10, मारवाड़ जंक्शन में 10 तथा पाली में 04 व नगरीय निकायों में सादड़ी में 05, रानी खुर्द में 04, फालना में 05 बाली में 05 पाली में 05, मा०ज० में 05, सोजत में 11, समुरपुर में 05 व तखतगढ़ में 05 शिविरों का आयोजन किया जा कर जिले में घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के लिए आवश्यक दस्तावेज व अन्य सहायता हेतु 126 सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित समुदाय के व्यक्ति इन शिविरों में जाकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!