मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024 – 25 : रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का बढाया दायरा
देवाराम मीणा
पाली, 02 नवम्बर। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का दायरा बढाते हुए सभी एनएफएसए लाभान्वित परिवारों को 450 रूपये में एलीपजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है, जिसके लिये दिनांक 05 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक एलपीजी आईडी की सीडिंग उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पॉस मशीन के माध्यम से करवाई जानी है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिले में समस्त खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित पात्र उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 05 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राशन सामग्री लेते समय परिवार के सभी सदस्यों की आधार, 17 अंक की एलपीजी आई डी की सीडिंग तथा ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे। जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी उचित मूल्य दुकानें दिनांक 05 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से खुली रखेगे। उक्त अवधि के दौरान वे अपनी पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करना सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त समस्त जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदार एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों की आधार, एलपीजी आईडी एवं ई-केवाईसी की सीडिंग उपरान्त ही गेंहूँ का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार करेगे, ताकि रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी राशि का लाभ प्राप्त हो सके।ki