टॉप न्यूज़

मुख्य जवाई नहर में गिरे युवक का शव , तखतगढ़ माइनर 32 हजार में तैरता मिला मृतक नेतरा निवासी

DBT NEWS | तखतगढ़ । जवाई मुख्य नहर में गिरे युवक नेतरा निवासी गुलाबराम पुत्र पुराराम मेघवाल का शव गुरुवार दोपहर आहोर क्षेत्र जोडा स्थित आरडी 32000 नहर में मिला। सूचना पर चांदराई पुलिस चौकी के हैड कॉस्टेबल मय टीम मौके पर पहुंची I इधर सूचना पर सुमेरपुर तहसीदार दिनेश कुमार आचार्य मृतक के भाई व गोताखोरो के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया गया ।
सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश कुमार आचार्य के साथ आए मृतक भाई राजाराम मेघवाल से शिनाख्त करवाई गई । बाद में मंगवाए तखतगढ़ निजी अस्पताल की शव वाहिनी से शव सुमेरपुर ले जाया गया ।

ज्ञातव्य रहा कि सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के निर्देशन पर जल संसाधन विभाग नहर खंड के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया द्वारा समस्त नहरों पर लगे चौकीदारों को सूचित किया गया कि बीती रात सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेतरा निवासी गुलाबराम पुत्र पुराराम मेघवाल के खेत से घर जाते समय नहर में डूबने की सूचना है। कमांड क्षेत्र से जुड़े तखतगढ़, सांडेराव, सुमेरपुर व जालोर, आहोर पुलिस सूचना देखकर नहरों, माइनरों में शव की तलाश शुरू की । गुरुवार को शव आहोर उपखंड के जोडा गांव के पास माइनर 32000 पर तैरता मिलने की सूचना पर सुमेरपुर तहसील दार गोताखोर प्रकाश वाल्मिकी , हीराराम मेघवाल के साथ मौके पर पहुंचे चांदराई चौकी ने शव को बहार निकलवाया सुमेरपुर तहसीलदार के साथ मृतक के भाई राजाराम मेघवाल ने पहचान की |

किसानो ने नहर में शव तैरता दिखा बहार निकलाने से डरे

आहोर उपखंड के जोडा गांव के पास नहर माइनर 32000 में शव को उल्टा तैरता किसानो ने देखा मगर पहली पाण की सिचाई में खेतो में काम करने वाले किसान कानून की पेचदगियो के कारण शव को बहार निकालने की हिम्मत नही जुटा पाए । तैरते शव को सुमेरपुर तहसीलदार के साथ गोताखोर प्रकाश वाल्मिकी व हीराराम ने शव को बहार निकला तथा मृतक के भाई राजाराम मेघवाल ने पहचान की । किसानो को तैरते शव बहार निकालने के लिए तहसीलदार ने पूछा तो किसान बोले नही साब पुलिस के झमेले में क्यो पड़े ।
तहसीलदार दिनेश कुमार को किसी किसान ने मोबाइल पर शव नहर में तैरते की सूचना दी तब सुमेरपुर से आहोर उपखंड बताए लोकेशन के आधार पर पहुंचे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!