मतदान केन्द्रो पर आज व कल बैठेगे बी.एल.ओ.* *विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन संबधित कार्य करेंगे संपादित
DBT NEWS पाली 22 नवम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पाली के निर्देशानुसार पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत शनिवार एवं रविवार को बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर निर्वाचन संबधित कार्य संपादित करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,पाली (118) विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि शनिवार को समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान कन्द्रो पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने के साथ ही उनका सत्यापन करेंगे वही रविवार को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक मतदाता सूची मे नाम जोडने, हटाने समेत विभिन्न कार्यो को अंजाम देंगे। उन्होने बताया कि इस दौरान निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारियो द्वारा प्रत्येक मतदान केन्दो का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा।