केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जोराराम कुमावत ने की भेंट जिले व सुमेरपुर के लिये कार्याै के लिये की चर्चा DBT NEWS पाली 26 नवम्बर/जोराराम कुमावत ने माननीय केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, नितिन जयराम गडकरी भारत सरकार से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर एवं पाली जिले से संबंधित विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 से जाखानगर प्रवेश द्वार परियोजना किमी 78+800 पर मेजर जंक्शन की जगह ओवरब्रिज निर्माण कार्य, राजमार्ग पर सर्विस रोड बनाना व सुमेरपुर तखतगढ़ रोड पर निर्मित ओवरब्रिज पर रोड लाईटें लगवाना का साथ ही राजमार्ग संख्या 62 पर मेडिकल कॉलेज से हेमावास चौराहा वी.के. होटल तक नाला निर्माण किये जाने का, राजमार्ग संख्या 62 जाडन से पालडी जोड़ तक स्थित गांवों के बस स्टॉप पर बस स्टेण्ड व सुलभ शौचालय बनवाने के लिये साथ ही सुमेरपुर के सांडेराव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कोसेलाव पुल व तखतगढ़ पुल के बीच सड़क के दोनों तरफ सर्विव रोड बनवाना , राजमार्ग संख्या 62 पर सिन्दरू इन्दिरा कॉलोनी में निर्मित पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड, रोड लाईट व नाला निर्माण करवाने के लिये आग्रह किया हैै। रामासिया-गुरडाई-मणिहारी-भांवरी-वायद-चेण्डा-माण्डावास चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 51.किमी लागत सभी लाखों में 8300.00, इसी प्रकार सुमेरपुर-तखतगढ़ वाया कोसेलाव-बिरामी-रानी चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 28.5 लम्बाई किमी व लागत लाखों में 4300.00, व साण्डेराव-कोसेलाव-पावा चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य12 किमी .00लागत लाख में 1800.00, साथ ही फालना से सुमेरपुर चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माणकार्य11किमी लागत लाखो में 2000.00, सिरवाड-भीमाणा-दानवरली-बिजापुर-बलवाना-जवाई बांध-सुमेरपुर चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 20 किमी लागत लाखों मे 3600.00, साथ ही उन्होने जैतपुरा-खौड-जवाली-नाडोल चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 10.किमी लागत 1308.58 ,मारवाड़ जंक्शन, बाड़सा सुगालिया, धामली, भिमालिया, निम्बाड़ा, सोमेसर, इटन्द्रा मेड़तियान, जवाली, नादणा भाटान्, रानी चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 58.किमी लागत 8700.00,केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इन कार्यों को शीघ्र कराये जाने के लिये आश्वासन दिया है। नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर एवं पाली जिले की विभिन्न मांगों को रखा गया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जोराराम कुमावत ने की भेंट
जिले व सुमेरपुर के लिये कार्याै के लिये की चर्चा
DBT NEWS पाली 26 नवम्बर/जोराराम कुमावत ने माननीय केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, नितिन जयराम गडकरी भारत सरकार से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर एवं पाली जिले से संबंधित विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 से जाखानगर प्रवेश द्वार परियोजना किमी 78+800 पर मेजर जंक्शन की जगह ओवरब्रिज निर्माण कार्य, राजमार्ग पर सर्विस रोड बनाना व सुमेरपुर तखतगढ़ रोड पर निर्मित ओवरब्रिज पर रोड लाईटें लगवाना का साथ ही राजमार्ग संख्या 62 पर मेडिकल कॉलेज से हेमावास चौराहा वी.के. होटल तक नाला निर्माण किये जाने का, राजमार्ग संख्या 62 जाडन से पालडी जोड़ तक स्थित गांवों के बस स्टॉप पर बस स्टेण्ड व सुलभ शौचालय बनवाने के लिये साथ ही सुमेरपुर के सांडेराव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कोसेलाव पुल व तखतगढ़ पुल के बीच सड़क के दोनों तरफ सर्विव रोड बनवाना , राजमार्ग संख्या 62 पर सिन्दरू इन्दिरा कॉलोनी में निर्मित पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड, रोड लाईट व नाला निर्माण करवाने के लिये आग्रह किया हैै।
रामासिया-गुरडाई-मणिहारी-भांवरी-वायद-चेण्डा-माण्डावास चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण सड़क निर्माण कार्य लम्बाई 51.किमी लागत सभी लाखों में 8300.00, इसी प्रकार सुमेरपुर-तखतगढ़ वाया कोसेलाव-बिरामी-रानी चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 28.5 लम्बाई किमी व लागत लाखों में 4300.00, व साण्डेराव-कोसेलाव-पावा चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य12 किमी .00लागत लाख में 1800.00, साथ ही फालना से सुमेरपुर चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माणकार्य11किमी लागत लाखो में 2000.00, सिरवाड-भीमाणा-दानवरली-बिजापुर-बलवाना-जवाई बांध-सुमेरपुर चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 20 किमी लागत लाखों मे 3600.00, साथ ही उन्होने जैतपुरा-खौड-जवाली-नाडोल चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 10.किमी लागत 1308.58 ,मारवाड़ जंक्शन, बाड़सा सुगालिया, धामली, भिमालिया, निम्बाड़ा, सोमेसर, इटन्द्रा मेड़तियान, जवाली, नादणा भाटान्, रानी चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण सड़क निर्माण कार्य 58.किमी लागत 8700.00,केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इन कार्यों को शीघ्र कराये जाने के लिये आश्वासन दिया है। नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर एवं पाली जिले की विभिन्न मांगों को रखा गया।