जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक* *विभिन्न बिन्दुओं पर हुयी चर्चा दिये आवश्यक निर्देश
गौशालाओं को अनुदान योजना के लिये 36.30 करोड़ रूपये का बजट आंवटन
देवाराम मीणा
पाली 19 नवम्बर/ जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक आयोजित की गयी साथ ही चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला स्तरीय गोपालन समिति ने जिले की कुल 261 गौशालाओं में से पात्र 204 गौशालाओं के ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों पर अनुदान के लिये विचार किया गया। बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन व सदस्य सचिव ,डा मनोज पंवार ने बताया कि गोपालन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण (अप्रेल 2024 से जुलाई 2024) अधिकतम 120 दिवस के लिये जिले की गौशालाओं को अनुदान योजना के लिये 36.30 करोड़ रूपये का बजट आवंटन किया गया हैं।
बैठक मे जिला कलक्टर मंत्री ने इस बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में बताया कि पंचायत समिति नंदीशाला स्थापना योजनान्तर्गत जिले में पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला सोजत एवं पाली के लिये तकनीकी स्वीकृति जारी की गयी है। डॉ पवांर ने बताया कि पंचायत समिति सुमेरपुर, बाली एवं जैतारण में नंदीशाला स्थापना के लिये प्राप्त निविदाओं पर समिति द्वारा विचार कर निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर जन सहभागिता योजना के तहत ग्राम पंचायत सांपा ग्राम खेतावास तहसील पाली, सोडावास तहसील पाली एवं धाकड़ी तहसील सोजत के लिये गौशाला/पशु आश्रय स्थल खोले जाने के लिये प्राप्त निविदाओं पर भी समिति द्वारा निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि पाली जिले में गौशाला विकास योजनान्तर्गत कुल 16 गौशालाओं की गौशालाओं में स्थायी आधारभूत परिसम्पत्तियों के निर्माण के लिये कुल 1.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी।
साथ ही बजट घोषणा वर्ष 2023-24 अन्तर्गत प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं में पेयजल आपूर्ति के आवश्यकतानुसार थ्रीफेस ट्यूबवैल स्थापना की जानी हैं। उन्होंने बताया कि पाली जिले की 15 गौशालाओं के आवेदन समिति के निर्णय अनुसार निदेशालय को भिजवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 गौ-काष्ठ योजना अन्तर्गत गौशालाओं को गोकाष्ठ मशीन उपलब्ध करवायी जानी हैं। इस के लिये जिले की 2 पात्र गौशालाओं के आवेदन निदेशालय को भिजवाये जाने के लिये निर्णय लिया गया। बैठक में इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ , मुकेश चौधरी , संयुक्त निदेशक कृषि ,प्रदीप छाजेड , संयुक्त निदेशक पशुपालन ,डॉ मनोज पवांर , कोषाधिकारी राकेश गोयल मौजूद रहे।