टॉप न्यूज़
गोगरा हिंगोला निर्माणाधीन सडक का किया मंत्री कुमावत ने निरीक्षण , घटिया क्वालिटी देख जताई नाराजगी, रुकवाया कार्य
DBT NEWS पाली । कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय सुमेरपुर विधायक ने शनिवार को सुमेरपुर विधानसभा प्रवास के दौरान निर्माणाधीन गोगरा हिंगोला सडक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण घटिया क्वालिटी की रोड बनने से मंत्री कुमावत ने कडी नाराजगी जताते सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तुरन्त काम रूकवाया।
निरीक्षण के दौरान बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह बिठिया, जिला मंत्री पूनमसिंह परमार, किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, पंचायत समिति सदस्य कुन्दनसिंह बलाना, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरधारीसिंह सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे
।