टॉप न्यूज़

घुटने के दर्द से पीड़ित बाली उपखंड क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर, बाली के राजकीय जिला अस्पताल में पहली बार हुआ घुटने का सफल ऑपरेशन

देवाराम मीणा
पाली, 10 अक्टूबर 2024/
पाली जिले के बाली में संचालित हो रहे
जिला चिकित्सालय मे रविवार को चिकित्सकों की टीम ने पहली बार एक 63 वर्षीय वृद्ध के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया। प्रत्यारोपण के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा है। टीम में सर्जरी में ओर्थोपेडिक सर्जन डा. उमेश गुप्ता एंव टीम शामिल थे।
पीएमओ डॉ भरत टेलर ने बताया कि जिला अस्पताल बाली में भी अब घुटना प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशन के लिए सुविधाओ मे विस्तार किया जा रहा हैं | डॉक्टर उमेश गुप्ता ने बताया कि बाली निवासी 63 वर्षीय इंद्रमल जैन पिछले 10 वर्ष से घुटने के दर्द से पीड़ित था, इसलिए उसने सर्जन डॉ उमेश गुप्ता को चेक करवाया गया। जिस पर डॉ गुप्ता ने उसे इसी अस्पताल में घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन की सलाह दी। डॉ की सलाह पर इंद्रमल जैन ऑपरेशन के लिए राजी हो गया तथा बाली के जिला अस्पताल में भर्ती भी हो गया। जिस पर रविवार को डॉ की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन कर इंद्रमल जैन का घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण किया गया। टीम में डॉक्टर उमेश गुप्ता सर्जन, नर्सिंग ऑफिसर जितेंद्र मालवीय, हीरालाल पालीवाल, बाबूखान आदि रहे। ऑपरेशन के बाद मरीज इंद्रमल जैन अब एक दम स्वस्थ है। पीएमओ डॉ भरत टेलर ने बताया कि बाली उप जिला अस्पताल से जिला अस्पताल में क्रमानत होने के बाद में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पहली बार जोड़ प्रत्यारोप का पहला ऑपरेशन किया गया यह सफल रहा। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार अब बाली के जिला अस्पताल में सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इसका फायदा अब क्षेत्र की आसपास की जनता को मिलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!