धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान* *की बैठक 12 नवम्बर को
पाली 8 नवम्बर /
जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा अनुसार आदिवासी बहुल गांवों में जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ का प्रारम्भ किया गया है।
इस अभियान के अन्तर्गत 25 कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका क्रियान्वयन 17 मंत्रालयों द्वारा किया जाना है। प्रत्येक मंत्रालय/विभाग अपने-अपने विभागों को आवंटित निधियों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा।
अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना के लक्ष्यों को अगले 5 वर्षों में प्राप्त किया जाना है। योजनान्तर्गत जिले की 7 पंचायत समितियों जिसमें रोहट (१ ग्राम), पाली (1 ग्राम), खारची (मारवाड़ जंक्शन) (1 ग्राम), देसूरी (1 ग्राम) सुमेरपुर (1 ग्राम), बाली (37) ग्राम) और रानी स्टेशन (25 ग्राम) कुल 67 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि , जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के की पालना में उनकी अध्यक्षता 12 नवम्बर को 03.00 बजे, स्थान जिला परिषद सभागार पाली में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी।