टॉप न्यूज़

9 व 23 नवम्बर को गा्रम व वार्ड सभा की बैठकें होंगी आयोजित

पाली, 8 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया। दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य दावें एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने इसके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक व सहयोगी नियुक्त किए है। आदेश में। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने जैतारण 116 के लिए उपमहानिरीक्षक पंजीयन ,भागीरथ राम व सहायक उप पंजीयक राम स्वरूप, सोजत 117 के लिए सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी व सहायक विकास अधिकारी सोजत सुरेश कविया , इसी प्रकार पाली 118 एडीएम डॉ बजरंग सिंह व सहायक तहसीलदार रेखा देवी ,मारवाड़ 119 यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना व अधिशाषी अभियंता विकास को बाली 120 एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह व विकास अधिकारी बाली ,भोपाल सिंह को इसी प्रकार सुमेरपुर 121 एडीएम भवानी सिंह व सहायक विकास अधिकारी प्रमोद दावे को नियुक्त कर इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।उन्होंने जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन विभाग ने 9 नवम्बर (शनिवार) एवं 23 नवम्बर, (शनिवार) को ग्राम सभा की बैठकें वार्ड सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन, पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने इसके लिये अधीनस्थ समस्त संबंधितों को तिथियों पर निमयानुसार कार्यवाही करने के लिये पाबन्द करने ं एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!