वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अन्तर्गत विशेष रेलगाडी जवाई बांध से हरिद्वार ऋषिकेश-अयोध्या ट्रेन 22 अक्टूबर को होगी रवाना
पाली, 18 अक्टूबर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अन्तर्गत विशेष रेलगाडी जवाई बांध से हरिद्वार ऋषिकेश-अयोध्या ट्रेन 22 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाडी में जवाई बांध रेलवे स्टेशन से 250, अजमेर रेलवे स्टेशन से 250 एवं जयपुर रेलवे स्टेशन से 280 कुल 780 यात्री यात्रा में सवार होगें। इन 780 यात्रियो को इन तीनो रेलवे स्टेशन पर पहुँचने हेतु सूचित किया जा रहा हैं ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें। सहायक आयुक्त, जोधपुर के अधीन जिलो के यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर प्रातः 07:30 बजे सहायक आयुक्त अजमेर डिवीजन के यात्रियो को अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10:30 बजे व सहायक आयुक्त जयपुर-प्रथम एवं द्वितीय डिवीजन के यात्रियो को जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:30 बजे से रिपोर्ट करना है। यात्रा मे सभी यात्रियो की देख-रेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच मे 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेगें जो यात्रा के दौरान यात्रियो के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगें।
उन्होंने बताया कि रेलगाडी के लिए वर्ष 2024-25 के साथ-साथ वर्ष 2023-24 के उक्त जिलों के अवशेष तीर्थ यात्रियों को प्राथमिकता दी जाकर व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा हैं। जिला पाली के यात्री के सफल चयनित यात्री उमेश पुरोहित दूरभाष नं. 9414051162, जिला सिरोही के सफल चयनित तीर्थ यात्री श्रीकान्त पुरोहित दूरभाष नं. 9460321357, जिला जालोर एवं सांचौर के सफल चयनित तीर्थ यात्री विजय कुमार दूरभाष नं. 9252924831 पर सम्पर्क कर अग्रिम पुछताछ कर सकते हैं। यात्री अपने साथ ऑनलाईन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार/आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियों, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपडे) लाने होगें। उक्त ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियो के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी फलतः यात्रियो के लिए यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।