तखतगढ़ नगर पालिका के नए EO चौधरी ने किया कार्यभार ग्रहण : स्टाफ से विभिन्न शाखाओं की ली जानकारी , बोले जन कल्याणकारी योजना व सफाई व्यवस्था पर रहेगा पूरा फोकस
तखतगढ़ ( पाली ) । नगर पालिका में हाल ही में लगाए अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी ने शुक्रवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत समेत स्टाफ ने ईओ मगराज चौधरी का साफा व फूल मालाओं से उनके चेम्बर में स्वागत किया। पालिका के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतन सांखला ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाकर कार्यभार ग्रहण करवाया। इसके बाद ईओ चौधरी ने पालिका की सभी शाखाओं के प्रभारी कर्मचारियों और पालिका स्टाफ से परिचय और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईओ ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले इस पर कार्य योजना बनाकर और कर्मचारियों से फीडबैक लेते हुए प्राथमिकता से काम किया जाएगा। साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी रहेगा पूरा फोकस।
गौरतलब है कि बीते कुछ माह से नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी विभागीय आदेशों के बाद आ और जा रहे हैं। हाल ही में 13 अक्टूबर को ही स्वायत शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर यहा सेवारत नील कमलसिह राणावत को नगरपालिका सादड़ी तबादला कर दिया था। तब से यह पद रिक्त चल रहा था जिस पर 17 अक्टूबर को एक और आदेश जारी करते हुए प्रशासनिक अधिकारी मगराज चौधरी को तखतगढ़ नगर पालिका का ईओ लगाया , जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को यहां पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।