तखतगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि किया माल्यार्पण पाली में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संभागीय आयुक्त डॉ सिंह व कलक्टर एलएन मंत्री ने पुष्प अर्पित किए
तखतगढ़ / पाली 2 अक्टूबर/ जिला कलक्टर कार्यालय में आज बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह व जिला कलक्टर एलएन मंत्री व अन्य आला अधिकारियों ,कार्मिकों ने मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही गांधी सर्किल पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सिंर्कल पर अधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि दी ।
साथ ही अम्बेडकर सर्किल के निकट स्वच्छता ही सेवा अभियान- स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अन्तर्गत अधिकारियों ने साफ सफॅाई कर स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर सेल्फी पाईंट पर संभागीय आयुक्त डॉ सिंह व जिला कलक्टर व अन्य ने सफाई कार्मिको के कार्य को सराहा और सैल्फी िंखचवाई । साथ ही मौके पर पाली विधायक भीमराज भाटी व एस पी ,चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर ,डॉ बजरंग सिंह , एडीएम सीलींग ,भवानी सिंह पंवार , जिला परिषद सीईओ ,मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव , डॉ पूजा सक्सेना , सहित अन्य अधिकारी गण व कार्मिक मौजूद रहे।तखतगढ़ः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई | इसी प्रकार तखतगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतन साँखला , जेईएन आकाश त्रिवेदी व पार्षदों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 17 सितबंर से लेकर 1 अक्टूबर तक चले स्वच्छता सप्ताह में उल्लेखनीय कार्य करने पर किया सम्मानित, स्वच्छता को लेकर उपाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने शपथ दिलाई | पालिका प्रशासन के तत्वावधान में समारोह पूर्वक निजी बस स्टेण्ड परिसर में कार्यक्रम का आयोजित किया गया |