तखतगढ़ में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन:नशा मुक्ति स्वच्छ जीवन यापन की दिलाई शपथ
देवाराम मीणा
तखतगढ़ । फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर बुधवार को दौड़ का आयोजित की गई । एकता दौड़ या यूनिटी रन कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड से पुराना बस स्टेण्ड स्थित महाराणा प्रताप चौक तक लगाई दौड़ में संघवी केशरी राजकीय सीनीयर हायर सैकण्डरी व पीएम श्री बालिका विद्यालय के छात्र – छत्राओ ने भाग लिया । महाराणा प्रताप चौक प्रागंण में नगर पालिका के उपाध्यक्ष मनोज नामा ने छात्र छात्राओ और शिक्षको पालिका कार्मिको को दौड़ समाप्ति पर नशा मुक्ति और स्वच्छ जीवन यापन को लेकर शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम नगर पालिका सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतन साँखला , नगर पालिका सफाई निरीक्षक मुकेश माली , सूरज चौधरी , चन्द्रवीर सिंह , नरेगा जेईएन सहित प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह तंवर , सीनीयर सैकण्डरी विद्यालय शिक्षको एवं स्थानीय प्रबबुद्धजनो ने भाग लिया ।