तखतगढ़ में आज होगा 35 फीट रावण का दहन
तखतगढ़ । विजय दशमी के नगर पालिका प्रशासन की ओर से 35 फीट रावण व कुंभकरण मेघनाथ पुतलो का दहन होगा । शनिवार को रावण चबूतरा क्षेत्र में सधन सफाई व्यवस्था की गई । वही चबूतरा स्थल पर आकर्षक रोशनी व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है । विजय दशमी पर भव्य अतिश बाजी के बीच रावण दहन समारोह पूर्वक होगा ।तखतगढ़ के तालाब के समीप रावण चबूतरे में रावण दहन स्थल का अधिशाषी अधिकारी नील कमलसिंह राणावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने अवलोकन किया । इस दौरान लवाजमें के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। नगर पालिका सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल साँखला ने बताया कि नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी , सफाई निरीक्षक मुकेश माली की उपस्थिति में रावण चौक की रावण , कुंभकरण , मेघनाथ के पुतले पहुंचने पर शनिवार को व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है । आकर्षक आतिश बाजी जैसा नजारा लोगो को रोमांचित करेगा।