साप्ताहिक समीक्षा बैठक विभागीय कार्या योजनाओं में प्रगति लाये – एडीएम पंवार
पाली 14 अक्टूबर / अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलींग , भवानी सिंह पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्या योजनाओं में प्रगति लाये और आमजन को लाभान्वित करावे। अतिरिक्त जिला कलक्टर , पंवार आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में गत सप्ताह के कार्या योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंनें प्रमुख विभागो चिकित्सा विभाग से मौसमी बीमारियों के बारें में चल रही प्रगति की जानकारी ली और साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडकों और मरम्मत कार्य व गांरटी पीरीयड वाली सडको ंकी उपखंडवार जानकारी व बिजली विभाग की योजनाओं बजट घोषणाओं के बारे में ,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , जल संसाधन विभाग , आयुर्वेद विभाग के चिकित्सालयों व ओपीडी की जानकारी , रोजगार मेंलें के बारे में , आयोजना विभाग के कामों , कृषि विभाग फसलों के बारे , सहकारिता , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की पेंशन ,स्कारलशिप , पशु पालन विभाग में पशु संबधि योजनाओं के बारे में , बजट घोषणाओं के बारे मे, जिला परिषद की योजनाओं , शिक्षा विभाग की योजनाओं व प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
23 अक्टूबर को फालना में निवेश समिट होगी
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ,पंवार ने कहा कि 23 अक्टूबर को निवेश समिट का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये सभी संबधित विभागों को इसके सफल आयोजिन के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रज्जाक अली ने इसके आयोजन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ , मुकेश चौधरी , व संबधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।