साप्ताहिक समीक्षा बैठक* *गत सप्ताह के कार्यों की प्रगति की समीक्षा दिये आवश्यक निर्देश
पाली, 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में गत सप्ताह की कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की जिनमें मुख्य रूप से पानी ,बिजली ,सडकों व बजट घोषणाओ के बारे में विस्तार से समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर मंत्री ने राहत के प्रस्तावों के बारे में जो बकाया रह गये उन्हें भिजवाने के निर्देश दिये। साथ ही सडको की मरम्मत के बारे में व पेचवर्क के काम जल्द प्रारंभ करने के संबधित विभागों को निर्देश दिये। चिकित्सा में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और्र सिलिकोसिस व टीबी के लिये अलग से चर्चा करने के लिये निर्दैश दिये। साथ ही बांगड हास्पिटल में ओपीडी के बारे में जानकारी ली । उन्होंने यूआईटी को रोड्स के बारे में व सीवरेज के बारे में नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को पेशन ,स्कारलशिप , साथ ही उन्होंनें पशुपालन विभाग से गौशालाओं के बारे में जानकारी ली व अन्य विभागो ईरीगेशन ,वन विभाग , कृषि आदि विभागों के कार्या योजनाओ की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्दैश दिये। अवसर पर बैठक में जिला परिषद सीईओं मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा , सीएमएचओं विकास मारवाल ,एसई पीडब्लूयूडी , डी आर माधव , आदि सभी संबधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।