टॉप न्यूज़
प्रभारी मंत्री खर्रा बुधवार को रहेंगे फालना दौरे पर *
जिला इन्वेस्टर मीट में बतोर मुख्य अतिथि लेंगे भाग*
देवाराम मीणा
पाली, 22 अक्टूबर। जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा पाली जिले की दो दिवसीय यात्रा के तहत बुधवार को फालना आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री खर्रा 23 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे जयपुर से रवाना होकर सवेरे 10:40 बजे फालना पहुंचेंगे। वे फालना उद्योग मण्डल भवन में राइजिंग राजस्थान-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जिला इन्वेस्टर मीट में बतोर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वे दोपहर 3:15 बजे फालना से रवाना होकर 4:30 बजे पाली पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे प्रातः 9 बजे पाली से ब्यावर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।