केबीनेट मंत्री पहुंचे तखतगढ़ , किया पब्लिक हैल्थ लैब का भूमि पूजन
तखतगढ़ । केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत गुरुवार को तखतगढ़ पहुंचे उन्होंने तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
पब्लिक हेल्थ लैब के भूमि पूजन कार्यक्रम किया । यहां पहुंचने पर केबीनेट मंत्री का समारोह पूर्वक नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत व पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा , अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी के सानिध्य में मंत्री का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया । तत् पश्चात केबीनेट मंत्री ने चिकित्सालय मे बनने वाली पब्लिक हैल्थ लैब का समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया गया । इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र चांदोरा , भाजपा नेता शिवराजसिंह बिठिया , पार्षद सुधीरसिह , डॉ. चंदन गांधी, डॉ. गोविंदसिंह, उप तहसीलदार दशरथ सिंह सहित व्यापार संघ पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे ।
केबिनेट मंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पब्लिक हैल्थ लैब का शिलान्यास किया । मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 60.83 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हैल्थ लैब का गुरुवार को भूमि पूजन व शिलान्यास किया ।
केबिनेट मंत्री कुमावत ने की जनसुनवाई
मंत्री जोराराम कुमावत ने स्थानीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने सहित जन समस्याओं को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए | जनसुनवाई में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी , थाना निरीक्षक भगाराम मीना, तखतगढ़ व्यापार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
मंत्री ने बनने वाली लैब भवन के नक्शे का अवलोकन किया
केबीनेट मंत्री ने चिकित्सालय मे बनने वाली लैब नक्शे का बीसीएमओ से विस्तृत जानकारी ली उन्हे प्रस्तावित लैब नक्शे का अवकलोन किया । मंत्री ने स्थानीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के क्रमोन्नत की बात कही इससे पाली व जालोर जिले के पशुपालकों को उपचार का लाभ मिलेगा ।