जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई ट्रेन, कैबिनेट मंत्री कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यात्रियो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मंत्री कुमावत को दिया धन्यवाद*
देवाराम मीणा
पाली, 22 अक्टूबर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने आज मंगलवार को जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अयोध्या दर्शन के लिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री कुमावत ने देवस्थान विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि राजस्थान सरकार देशभर के देवस्थान विभागों के दर्शन करवा रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस बार 36 हजार से अधिक यात्रियों को रेलवे तथा हवाई यात्रा के माध्यम से यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन यात्रियों के लिये दर्शन के साथ उनके रहने, खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने इससे अधिक से अधिक नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की, इसके बाद मंत्री कुमावत ने अयोध्या जा रही ट्रेन की रसोईघर का निरीक्षण किया और यात्रा पर जा रहे यात्रियो को शुभकामनायें दी। इसी के साथ दर्शनार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और देवस्थान विभाग मंत्री कुमावत सहित
राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने मंत्री कुमावत का विभाग की तरफ से स्वागत एवं अभिवादन किया। इसके पश्चात विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही कार्यक्रम में रामलीला से जुड़े पात्रो द्वारा प्रस्तुति दी गयी । इस मौके पर देवस्थान विभाग आयुक्त वासुदेव मालावत, देवस्थान विभाग के एडिशनल कमिश्नर जोधपुर ओमप्रकाश पालीवाल, इंस्पेक्टर दीपक दवे, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम, नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर , चतुर्भुज शर्मा , महेंद्र माली , तखतगढ़ से मनोज नामा, फूलाराम सुथार, पशुपालन प्रकोष्ठ के संयोजक लालाराम देवासी , रमेश राखेचा, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह परमार, सुमेरसिंह राणावत, जोराराम देवासी, रमेश बोहरा, मुकेश मोदी, जवाई रेल विकास समिति के अध्यक्ष पोपट जैन सहित सदस्य उपस्थित रहे।