टॉप न्यूज़
जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक 24 अक्टूबर को
पाली, 16 अक्टूबर। जवाई बांध से फसल रबी (विक्रम संवत 2081) सन् 2024-25 के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरी पानी देने एवं पीने के पानी के आरक्षण हेतु जल वितरण / उपयोगिता समिति की बैठक संभागीय आयुक्त पाली की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर को दोपहर 02:00 बजे जवाई बांध विश्राम गृह मेंआयोजित की जाएगी।यह जानकारी अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत पाली व सदस्य सचिव जवाई बांध एन आर रोत ने दी।