टॉप न्यूज़
चेलाराम कुमावत चुने जवाई नहर के जल उपयोक्ता संगम संख्या-11 के अध्यक्ष
तखतगढ़ । जवाई जल उपयोक्ता समिति संख्या 11 के अध्यक्ष पद के चुनाव बुधवार को तखतगढ़ जवाई डाक बंगले में नहर खंड सुमेरपुर एईएन अक्षय कुमावत एवं जेईएन अशोक पूनिया की उपस्थिति में हुए । सम्पन्न चुनाव में जल उपयोक्ता संख्या 11 के अध्यक्ष को लेकर चेलाराम कुमावत एवं ऊमगिरी के बीच सीधा मुकाबला में चेलाराम कुमावत अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।रिटर्निग अधिकारी एवं एईएन अक्षय कुमावत ने परिणाम घोषित किया जिसमें चेलाराम कुमावत को 505 मत मिले, जबकि ऊमगिरी को 128 मत और 32 मत रिजेक्ट हुए । चेलाराम कुमावत 377 मत से विजय घोषित हुए ।