अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मेहनत रंग लाई : तखतगढ़ कन्या महा विद्यालय में तीनो संकाय खोलने की मांग रखी , केबिनेट मंत्री विज्ञान वाणिज्य संकाय स्वीकृत कराया
देवाराम मीणा तखतगढ़ ।
तखतगढ़ द्वारा लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय ईकाई की तखतगढ़ कन्या महा विद्यालय में तीनो संकायो को चालू करवाने की मांग रखी गई थी l
ABVP ने मांग को लेकर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को अवगत कराया गया कि तखतगढ़ सहित परिक्षेत्र की ज्यादातर छात्राएं पढ़ने के लिए आस – पास के शहर सुमेरपुर ,फालना,बाली व जालौर जाती है। अधिकांश अभिभावक छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उनको दूर- दराज शिक्षा के लिए नहीं भेजते थे। जिसको लेकर पूर्व में जिला संयोजक साहिल माली व नगर मंत्री जिनल मेवाडा ने इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था। विद्यार्थी परिषद की मांग से पहले कला संकाय प्रारंभ की गई ।अभी हाल में वाणिज्य व विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व गांव वासी में खुशी की लहर है।
जिला संयोजक रामीणा ने बताया कि बालिका शिक्षा के लिए तखतगढ़ नगर के लिए ऐतिहासिक कदम है। तखतगढ़ व इस के आस पास गांव की बालिका को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। हाल में ही मंत्री जोराराम कुमावत को अवगत कराया था। महाविद्यालय भवन समय पर तैयार नही होने से विद्यार्थियों को अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मंत्री जी स्वयं महाविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था वह समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था।इस बीच केबिनेट मंत्री ने विज्ञान व वाणिज्य संकाय स्वीकृत करवाया ।