आत्मा” शाषी परिषद् बैठक हुई आयोजित
by Deraram Meena
पाली, 10 अक्टूबर। आत्मा योजना के तहत् जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शाषी परिषद् आत्मा की बैठक का बुधवार को आयोजित हुई।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि कृषक परिस्थिति और प्रकृति के अनुसार खेती करे एवं किसान उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने का प्रयास करें। कृषक DAP उर्वरक के स्थान पर SSP का प्रयोग करे। एक बेग DAP की कीमत में तीन बेग SSP खरीदे जा सकते हैं एवं फसलों में संतुलित पोषण के लिये DAP के बजाय SSP एवं NPK उर्वरक अधिक उपयुक्त हैं। अच्छे प्रगतिशील / पुरस्कृत कृषकों के यहां गोष्ठियां / भ्रमण / प्रशिक्षण का आयोजन करावें, साथ ही इन पुरस्कृत / प्रगतिशील कृषकों को प्रशिक्षणों में रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया जायें। प्रगतिशील किसानों ने जैविक खेती व उन्नत तकनीक से जुड़े सुझाव दिये। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा प्रदीप कुमार छाजेड़ ने योजना की प्रगति से अवगत कराया व वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा की गई। वर्ष 2023-24 में कृषक पुरस्कार हेतु चयनित कृषक विनतीलाल पटेल चामुण्डेरी, पं.स. बाली, बाबुलाल मीणा कागदड़ा पं.स बाली, देवाराम रेगर सेन्दड़ा, पं.स. रायपुर, शिवलाल चौधरी सेवरिया, पं.स. जैतारण, ढगलाराम सिरवी देवली कंला, पं.स. रायपुर, एवं विजय कुमार चौधरी बूसी, पं.स. रानी को जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग पाली भवानी सिंह पंवार ने कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी विभिन्न प्रशिक्षणों एवं गोष्ठियों के माध्यम से देने के निर्देश प्रदान किये।
इस मोके पर उप निदेशक उद्यान डॉ मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. मनोज पंवार, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र काजरी, पाली डॉ. मनोज गुर्जर, प्रबंधक निदेशक जिला सहकारी दुग्ध संघ पाली शैतान सिंह, महाप्रबंधक, जिला मार्गदर्शी बैंक, पाली, धमेन्द्र कुमार बैरवा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग पाली राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विकास विभाग, पाली भागीरथ, सहायक निदेशक उद्यान, पाली रामावतार चौधरी, सचिव कृषि मण्डी समिति, पाली बनवारी लाल माथुर, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), पाली, उप परियोजना निदेशक आत्मा, पाली श्रीमती कीर्ति वागोरिया एवं कृषि अधिकारी (मिशन), पाली कैलाशचंद्र आदि मोजुद रहें।