टॉप न्यूज़

आई टी आई में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित

पाली, 18 अक्टूबर। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली इस संस्थान में NCVT/SCVT में रिक्त स्थानों पर प्रवेश सत्र 2024-25/26 के लिए केन्द्रीकृत ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश हेतु आवेदन भरने की तिथि 18 अक्टूबर से अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक अभ्यार्थी एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/ E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएंगे। उपनिदेशक इन्द्राराम गेंवा के अनुसार समूह अनुदेशक रतना राम पटेल ने बताया कि भरे हुऐ फार्म 26 अक्टूबर को दोपहर 02.00 बजे तक जमा करवा सकते हैं आई.टी.आई. के 10 वी पास कोर्सेज (मै.इलेक्ट्रॉनिक्स, आर.ए.सी., कोपा, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मैं. डीजल, फिटर, सोलर), और 8 वी पास कोर्सेज (वायरमैन, वेल्डर, प्लम्बर) में प्रवेश के लिए आवेदित अभ्यार्थी संस्थान में 28अक्टूबर को स्वंय मूल कागजात व फिस सहित उपस्थित होगें प्रवेश मेरिट अनुसार होगा। 8 वी व 10 वी उर्तीण अभ्यार्थी विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण के लिये आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यार्थियो की न्युनतम आयु 01 सितंबर 2024 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। आई.टी.आई. के दो वर्षीय पाठ्क्रम के साथ प्रशिक्षणार्थियो को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 8वी पास को 10 वी व 10वी पास अभ्यार्थी को 12 वी उर्तीण समकक्षता का प्रावधान है। महिलाओ से राजकीय आई.टी.आई. में प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जायेगा। विस्तृत सूचना के लिए संस्थान से सम्पर्क कर किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!